नमस्कार दोस्तों, पहली वीडियो को अपना प्यार देने के लिए आपका धन्यवादआज हम लाये है माँ बधाणगढ़ी मंदिर से अपना दूसरा भाग, दोस्तों इस वीडियो मैं आप माँ बधाणगढ़ी मंदिर की चोटि से उत्तराखंड की कुछ प्रमुख चोटियाँ जैसे की नन्दा देवी, त्रिशूली व पंचाचूली इत्यादी का आनन्द ले सकते है ! तो दोस्तों उत्तराखंड की चोटियाँ देखने के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखे !
उत्तराखंड के चमोली जिले मैं स्थित माँ बधाणगढ़ी मंदिर समुन्द्र तल से 2260 मीटर की उचाई पर एक पहाड़ी पर स्थित है यह मंदिर माँ काली और भगवान भोलेनाथ को समर्पित है, माँ बधाणगढ़ी मंदिर की दुरी ग्वालदम से 8 व थराली से 20 किलोमीटर है | मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालू 4 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके यहाँ पहुंचते है, माँ बधाणगढ़ी मंदिर से उत्तराखंड की कुछ प्रमुख चोटियाँ जैसे की नन्दा देवी, त्रिशूली व पंचाचूली इत्यादी का मनोरम दृश्य भी देखा जा सकता है ऐसी हे और नयी वीडियो के लिए हमारे चैनल को subscribe करे | व वीडियो को Like व Share जरूर करे !
धन्यवाद ! जय माँ माँ बधाणगढ़ी
माँ बधाणगढ़ी मंदिर व Trek से जुडी अधिक जानकारी के लिए link पर click करे
देवभूमि ट्रेवल डायरी मैं आपका स्वागत है, जैसा की हमारा शीर्षक पहले से ही वर्णन करता है की यहाँ ब्लॉग देवभूमि से जुड़ा है, हमारे ब्लॉग के नाम को 4 भागो मैं विभजित किया गया है, जिसमे की पहले भाग देव जो की भगवान से जुड़ा शब्द है, दूसरा शब्द भूमि जो की जमीन से जुड़ा है, अथार्त भगवान की भूमि (Land of God), तीसरा शब्द ट्रेवल जो की एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा से जुड़ा हुआ है तथा अंतिम शब्द डायरी जिसका अर्थ है अनुभव जो की आपकी यात्रा से जुड़े अनुभवों से है.
इस ब्लॉग के माद्यम से हम आपको, उत्तराखंड तथा उत्तर भारत के पर्यावरण, पहाड़ो की संस्कृति, रीतिरिवाज व रहनसहन से रूबरू करवाएंगे।
धन्यवाद !
हमारे ब्लॉग से जुडी वीडियो को देखने के लिए हमारे YouTube चैनल पर जाये व हमारी वीडियो को Like, Share करे व चैनल को Subscribe करे